बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, इन 17 उम्मीदवारों पर पार्टी ने खेला दांव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बसपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में 17 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।


बसपा की ओर से इससे पहले जारी की गई 9 प्रत्याशियों की सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर -चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बसपा का नाम शामिल है।