शहर की तीन प्रमुख सड़क हाई पावर एलईडी से होगी जगमग

बिलासपुर: मंगला चौक से महर्षि स्कूल, अशोक नगर से पत्रकार कालोनी व पावर हाउस से लालखदान ओवरब्रिज तक लगेगी लाइट कुल 372 एलईडी लाइट, इतने ही लगेंगे पोल पूरे शहर की सड़कों को हाई पावर एलईडी लाइट की दुधिया रोशनी से रोशन किया जा रहा है।
अब इसी कड़ी में मंगला चौक से महर्षि स्कूल तक, अशोक नगर से पत्रकार कालोनी तक, तोरवा पावर हाउस चौक से लालखदान ओवरब्रिज तक को रोशन करने का निर्णय लिया गया है। इन सड़कों को जगमग करने के लिए कुल 372 एलईडी लाइट के साथ ही उतनी ही संख्या में पोल लगाए जाएंगे। नगर निगम अपने निकाय क्षेत्र की हर सड़क को हाईपावर एलईडी लाइट की दुधिया रोशनी से रोशन करने का निर्णय ले चुका है।
इसके तहत बारी-बारी से सड़कों का चयन कर उनमें पोल व लाइट लगाए जा रहे हैं। इससे पहले महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाईओवर से लेकर हाई कोर्ट तक और महामाया चौक सरकंडा से तुर्काडीह पुल तक की सड़क को रोशन किया जा चुका है। वहीं अब शहर की तीन नई सड़कों पर लाइट लगानी है। इसके तहत मंगला चौक से महर्षि स्कूल तक 102 लाइट व पोल, अशोक नगर सरकंडा से पत्रकार कालोनी तक 216 लाइट व पोल के साथ ही पुराना पावर हाउस चौक से लेकर लालखदान ओवरब्रिज तक 56 लाइट व पोल लगाया जाएगा।
मालूम हो कि इन सड़कों पर लगातार नए-नए कालोनी बनती जा रही है। साथ ही कई बड़े शैक्षणिक संस्थान के साथ कई बड़े निजी व सरकारी संस्थान हैं। स्ट्रीट लाइट के लग जाने से आस-पास के रहवासियों के अलावा हाइवे पर आवागमन करने वालों को काफी राहत मिली है। इसका खर्च नगर निगम 15 वें वित्त आयोग से मिली राशि से उठा रहा है। एलईडी लाइट लगने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इन सड़कों पर लाइट लगने का काम है चालू
नगर निगम बारी-बारी से सड़कों का चयन कर लाइट लगाने का काम कर रहा है। मौजूदा स्थिति में राजकिशोर नगर से मोपका चौक तक और मंगला चौक से उसलापुर ओवरब्रिज व ओवरब्रिज से से सकरी तक हाई पावर एलईडी लाइट लगाने का काम चल रहा है। इन सड़कों पर लाइट लगाने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
22 को होगा टेंडर
मंगला चौक से महर्षि स्कूल, अशोक नगर से पत्रकार कालोनी व पावर हाउस से लालखदान ओवरब्रिज तक लाइट लगाने के लिए 22 सितंबर को ठेका की प्रक्रिया पूरी जाएगी। इसके लिए निविदा मंगाया गया है। ठेका प्रक्रिया चल रही है। ठेला निकालने के बाद आने वाले दो से तीन महीने के भी इन सड़कों को रोशन करना होगा। साल के अंत तक यह सड़के जगमगाने लगेंगी।
एक-एक करके सड़कों पर एलईडी लाइट लगाई जा रही है। मंगला चौक से महर्षि स्कूल, अशोक नगर से पत्रकार कालोनी व पावर हाउस से लालखदान ओवरब्रिज तक लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ठेका प्रक्रिया पूरा होते ही लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
सुब्रत कर, प्रभारी, प्रकाश व्यवस्था, नगर निगम