शहर के 250 लोगो ने उठाया तिब्बतन नाद थेरेपी का लाभ…
रायपुर। विगत 3 दिनों से ब्रम्ह-नाद ग्रुप ऑफ सर्टिफिएड साउंड हीलर द्वारा शहर के 3 अलग अलग स्थानों – योग विथ जया दीनदयाल उपाध्याय नगर, शिवोम योगा अवंति विहार, क्लब हाउस सफायहिर ग्रीन में निःशुल्क साउंड हीलिंग की गई जिसको डायरेक्टर और फाउंडर ऑफ माइंडपेस हीलिंग एकडेमी ऋषिकेश के डॉक्टर जेहिर अब्बास सिद्धा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
श्री सिद्धा ने हिमालयन गुरुओ से साउंड हीलिंग की शिक्षा पूरी की है। उनको हाल ही में “डिफ्फेन्स व टूरिज्म मंत्री उत्तराखंड द्वारा राष्ट्रिय शिक्षा रतन अवार्ड” प्रदान किया गया। यही नही श्री सिद्धा को नार्थ अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ theophony से स्प्रिचुअल साइंस में डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त हुई।
इन साउंड हीलिंग सत्र में लोगो का फीडबैक अत्यधिक सकारात्मक व आनंदप्रद रहा जिसे ब्रम्ह नाद ग्रुप द्वारा श्री सिद्धा के मार्गदर्शन में लिया गया। श्री सिद्धा द्वारा शिक्षित ब्रम्ह- नाद ग्रुप ऑफ साउंड हीलरअपने आप मे छत्तीसगढ़ का पहला और इकलौता साउंड हीलर ग्रुप है जो वृहद स्तर पर शहवासियों की थेरेपी करने के लिये आगे आया है, और इस प्रकार के निःशुल्क सत्र को आयोजित किया है।
इसके हीलर सरिता वलेचा, सारिका स्वामी, नम्रता दम्मानी तथा जया ज्योति रॉय पूरी निष्ठा से य कार्य आगे बढा रहे हैं।इस दौरान सिद्या जी ने जया ज्योति राय के नए योग केंद्र जोकी डीडीयू नगर में स्तिथ का रिबन काट कर उदधाटन किया यह बता दे की जया ज्योति विगत 8 वर्षों से योग साधना का लाभ अपने शिष्यों को प्रदान कर रही है और कई जटिल बीमारियों को योग से ठीक किया है ।