देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,112 नए मामले, वहीं 4 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई
देशभर में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,112 नए मामले। वहीं इस दौरान 4 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,119 मामले दर्ज किए गए थे।
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 87 हजार 748 हो गई, जबकि देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 24 हजार 43 हो गई है । मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 957 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रीय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 53 लाख, 88 हजार 326 तक पहुंच गया है।