मुंबई। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की एक टीम ने बड़ी कार्यवाई की है. डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर आठ किलो हेरोइन बरामद करने के साथ दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बजार में 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक, डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली जिसके के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
डीआरआई टीम को जानकारी मिली थी कि दो विदेशी नागरिक करोड़ों रुपये की ड्रग्स के साथ मुंबई आ रहे हैं. ये लोग मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाले हैं. सूचना के अनुसार, डीआरआई ने जाल बिछाकर आरोपियों को एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा. अधिकारियों ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया लेकिन लगेज चेक करने पर ड्रग्स बरामद हो गई.
इससे पहले पकड़ी गई थी कोकीन...
मुंबई एयरपोर्ट पर पहले भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है. 21 नवंबर को NCB ने एक इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने करोड़ों रुपये की कोकीन के साथ दो विदेशी नागरिकों को मुंबई से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों में एक महिला भी थी, जिसकी पहचान दक्षिण अफ्रीकी निवासी मारिंडा एस के रूप में हुई थी. महिला के पास से 2.800 किलोग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली कोकीन बरामद की गई थी. जिसे अलग-अलग आकार के 8 पैकेट में छिपाया गया था.
6 किलो हेरोइन के साथ एक विदेशी गिरफ्तार...
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से ही सात नवंबर को सीबीआई ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी पोलैंड का नागरिक था. आरोपी के पास से छह किलो हेरोइन मिली थी, जिसकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ रुपये बताई गई थी. आरोपी को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपा रखा था।