धमतरी : गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक की धारदार हथियार से हत्या, पांच हमलावर फरार

धमतरी। कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा (बी) में शनिवार देर रात गाली-गलौज का विरोध करना एक युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। मौसी के घर आए रोहित नाग (उम्र करीब 25 वर्ष) पर दो मोटरसाइकिलों से आए पांच युवकों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के दौरान आरोपियों ने पिस्तौल लहराकर लोगों को बचाव करने से रोका। गंभीर रूप से घायल रोहित को धमतरी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोहित भोजन कर रहे थे, तभी बाहर गाली-गलौज की आवाजें सुनकर वे समझाने बाहर निकले। बात बिगड़ते ही हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसे असामाजिक तत्वों की बढ़ती दबंगई बताया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। गांव में सुरक्षा बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



