भिलाई पावर हाउस स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरा युवक, RPF के प्रधान आरक्षक बचाई जान

दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई पावर हाउस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ट्रेन में चढ़ रहा था तभी फिसल गया। और युवक चलती ट्रेन से गिर गया। गनीमत ये रही कि वहां तैनात RPF के प्रधान आरक्षक SK तिवारी ने बिना देरी किए दौड़कर ट्रेन के नीचे जाते यात्री को पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बिलासपुर निवासी परमेंद्र पाण्डेय का स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ रहा था। तभी युकां का हाथ फिसल गया और वे ट्रेन से निचे गीर गया। इससे पहले की वह प्लेट फार्म और ट्रेन के गैप में फंसकर ट्रेन की ट्रक में पहुंचता ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी ने उसे देख लिया। तिवारी ने तुरंत दौड़ लगाई और उसे पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी पर तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसों की निगरानी की जा रही है। चलती गाड़ी में न चढ़ने की सलाह यात्रियों को लगातार दी जा रही है, फिर भी लोग नहीं सुधर रहे हैं।