जन्माष्टमी मनाने टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बिलासपुर। कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार मनाने टेंट लगाते समय युवक बिजली करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां के डाक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रतनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। ग्राम सेमरा में जन्माष्टमी त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी।
गांव के सुनील साहू, जागेश्वर साहू, दिलहरण साहू व कान्हा साहू व सचिन साहू के साथ टेंट बांध रहे थे। जिस जगह पर टेंट बांधा जा रहा था वहां से बिजली का तार गुजरा है। लोहे का पाइप बांधने के दौरान सुनील कुमार करंट की चपेट में आ गया। जोर से झटका लगने पर वह नीचे गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में दिलहरण व अन्य लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच कर सुनील को मृत घोषित कर दिया।
प्लाट में फसल देखने पहुंचा किसान बिजली से झुलसा, मौत
बैमा निवासी कमलधर पिता सेतराम पटेल (50) खेती किसानी करते थे। वह बैमा में अपने प्लाट की फसल को देखने गए थे। फसल देखने के दौरान किसान बिजली के पोल के पास खड़े हो गए। इस दौरान वह अचानक से झटका खाकर गिर गए।
किसान के गिरते ही ग्रामीण पहुंचे और उसके स्वजन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बिजली मैकेनिक को बुलाकर तार को कटवाया। तब तक कमलधर पटेल की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के शव का पंचनामा किया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।