ओएचई लाइन की चपेट में आए कर्मचारी की मौत, पांच दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा

कोरबा. कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के गेवरा छोर पर 24 नवंबर को हुए हादसे में गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी श्याम चौहान की अस्पताल में मौत हो गई. श्याम एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी था, जो राहत वैन पर चढ़कर पेंटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक ओएचई लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.
हादसे के तुरंत बाद उसे कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर स्थित बर्न एंड ट्रॉमा रिसर्च सेंटर रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, श्याम के शरीर का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा जल गया था. पांच दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना पर शून्य में मर्ग कायम कर पंचानामा की कार्रवाई की है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर की सुबह 10.10 बजे एआरटी में रूफ पेंटिंग के लिए ओएचई ब्लॉक लिया गया था. दोपहर 4.10 बजे कैंसल मेमो मिलने के बाद 4.20 बजे ओएचई लाइन दोबारा चार्ज की गई. मात्र दो मिनट बाद यानी 4.22 बजे यह हादसा हो गया. श्याम चौहान रेलवे कॉलोनी कोरबा में रनिंग रूम के पीछे रहता था. इलाज के दौरान उसकी स्थिति लगातार गंभीर बनी रही और अंततः उसकी मौत हो गई.



