महिला मंच अघरिया समाज सेवा समिति ने मनाया सावन उत्सव,झूला झूलने के साथ चुनी गई ग्रीन क्वीन

रायपुर। महिला अघारिया समाज सेवा समिति रायपुर द्वारा अघारिया छात्रावास, डंगनिया में सावन उत्सव पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। आयोजन में रायपुर की समाज की महिलाओं ने पारंपरिक हरे वस्त्र धारण कर हरियाली और सावन के आगमन का हर्ष के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और देवी गीतों के मधुर स्वर के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा लोकगीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भजन, झूला गीत, पारंपरिक खेल, लकी ड्रा और “ग्रीन क्वीन” जैसी विशेष प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे:
▪ कुर्सी दौड़
प्रथम – ललीता पटेल
द्वितीय – जयंती पटेल
तृतीय – आशा पटेल
▪ चम्मच दौड़
प्रथम – ललीता पटेल
द्वितीय – प्रीति पटेल
तृतीय – सविता पटेल
▪ सावन क्वीन प्रतियोगिता
प्रथम – सुनिता पटेल
द्वितीय – शशि पटेल
तृतीय – ललीता पटेल
समिति की अध्यक्ष सविता पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा पटेल, रेणुका पटेल, सचिव यास्मीन नायक, कोषाध्यक्ष विनीता नायक के साथ-साथ लता चौधरी, सरिता पटेल, कल्पना पटेल, रजनी पटेल, नीता नायक, रुक्मिणी नायक, नीलम पटेल, मीना पटेल, नीला नायक, दीप्ति पटेल, लीता पटेल, संध्या पटेल, प्रेमकुमारी पटेल, अंजीता पटेल, मिथिला पटेल, मीरा पटेल, श्रीमती अन्नू पटेल, प्रीति पटेल, निर्मला पटेल, ललिता पटेल आदि समाज की अनेक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण बल्कि सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सौहार्द का भी प्रतीक बनकर सामने आया, जिसकी सभी उपस्थितजनों ने भरपूर सराहना की।
समिति के अध्यक्ष डी. सी. पटेल ने सभी प्रतिभागियों एवं समिति की सदस्यों को उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. भूमिराज पटेल द्वारा प्रदान की गई।