जादू-टोने के शक में महिला की हत्या,मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार
गौरेला क्षेत्र के भस्कुरा गांव में हुई महिला की गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने गांव के कोटवार और आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा गौरेला थाना के भस्कुरा गांव के चिकनीटोला में 19 जून को महिला मुन्नी बाई की लाश सड़क किनारे मिली थी। पुलिस ने बताया कि गांव के रहने वाले युवक कृष्णा मरावी और उसकी मां कवरिया बाई को शक था कि मुन्नी बाई जादू टोना करती है। मां-बेटे को पता था कि गांव के कोटवार विरासुलाल पडऩवार के महिला के अच्छे संबंध थे।
प्लानिंग के अनुसार कोटवार ने मुन्नीबाई को पट्टा सुधारने के नाम पर फोन करके बुलाया। मुन्नीबाई जब कोटवार के पास जाने के लिए निकली तो आरोपी महिला ने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। जिसके बाद कृष्णा मरावी ने मुन्नी बाई पर फरसा से वार कर हत्या कर दी। भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। महिला के कॉल डिटेल निकाले गए।
आखिरी बार महिला की कोटवार से बात हुई थी जिसके बाद कोटवार से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इधर कोटवार के पकड़े जाने की भनक पाते ही कृष्णा फरार हो गया। जिसके जंगल में छिपे होने की सूचना परन पुलिस ने जंगल से पकड़ लिया वहीं आरोपी की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।