नशीली दवाइयों का व्यापार करते हुए महिला रंगे हाथ गिरफ्तार…

कोरिया। इन दिनों नशीली दवाइयों का व्यापार चरम पर है। आए दिन राज्य के किसी न किसी शहर से नशीली दवाइयों के सेवन व व्यापार की खबर सामने आती है। कोरिया जिले से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। पुलिस ने नशीली दवाइयों के एक व्यापारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के आदेशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं बैकुंठपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना पटना में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली गायत्री केवट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से नशीली दवाई के इंजेक्शन जप्त किए गए हैं, पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से कुल 11 नग 02 एम. एल. वाला बूप्रेनारफीन का इंजेक्शन, 40 नग 10 एम. एल. वाला एविल का इंजेक्शन वायल बरामद किया गया है। जिसके बाद धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।