ऐसी कौन सी जगह है, जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?, इंटरव्यू में पूछे जाते हैं सवाल

GK Quiz: IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है। IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।
GK Quiz: अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।
GK Quiz: दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
GK Quiz: IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
✓ ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
🎯 सवाल– सबसे अधिक दिन तक जीवित रहने वाला प्राणी कौन सा है?
उत्तर : ✓ कछुआ ।
🎯 सवाल : ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते?
उत्तर : ✓ केले का पेड़ ।
🎯 सवाल– वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
उत्तर : ✓ छिपकली और ऑक्टोपस ।
🎯 सवाल– सबसे पहले नोटबंदी किस देश में हुई थी?
उत्तर : ✓ घाना देश में ।
🎯 सवाल– मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन कौन सा जीव है?
उत्तर : ✓ मच्छर ।
🎯 सवाल– किस देश में सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती है?
उत्तर : ✓ माभारत में ।
🎯 सवाल सवाल– ऐसा कौन है जो नाक पर चढ़ता है और कान पकड़कर पढ़ाता है?
उत्तर : ✓ चश्मा ।
🎯 सवाल : किस देश में एक भी नदी नहीं है?
उत्तर : ✓ सउदी अरब में ।
🎯 सवाल– किस देश में सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी जाती है?
उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।
🎯 सवाल– कौन सी ऐसी मछली है जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती है?
उत्तर : ✓ गरनाई मछली ।
🎯 सवाल– किस देश में न्यू ईयर की तारीख हर साल बदलती रहती है?
उत्तर : ✓ चीन में ।
🎯 सवाल– किस देश में 50,000 का नोट चलता है?
उत्तर : ✓ वियतनाम में ।
सवाल– दुनिया के किस देश में कपड़े पर अखबार छपता है?
उत्तर : ✓ स्पेन में ।
🎯 सवाल : ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके खून का रंग नीला होता है?
उत्तर : ✓ ऑक्टोपस का ।
🎯 सवाल– भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?
उत्तर : ✓ बाहुबली-2
🎯 सवाल– भारत के अलावा किस देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?
उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।
🎯 सवाल– सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
उत्तर : ✓ शुतुरमुर्ग ।
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?
उत्तर : ✓ बुलफ्रॉग ।
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉 शमशान घाट ।