इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह- पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसे अलग-थलग करना जरूरी

इंदौर। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए उसे अलग-थलग करना आवश्यक है। भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह बुधवार को इंदौर में मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल किया गया था।
अनंतनाग मुठभेड़ पर केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह का कहना था कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तब तक कुछ बदलने वाला नहीं है। पाकिस्तान पर दवाब डालना है तो उनको अलग-थलग करना होगा।
वीके सिंह इंदौर संभाग में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने शहर पहुंचे थे। उनका कहना था कि फिल्म वाले आते रहेंगे, क्रिकेट खेलने खिलाड़ी आते रहेंगे और सोचेंगे सब ठीक है, सब चंगा है, कोई दिक्क्त नहीं है।
सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह का उनका कहना था कि उन्हें पता चलना चाहिये कि आप जब खुद सामान्य नहीं हो जाते तब तक सामान्य चीजों में हमसे रिश्ता नहीं रख सकते।