भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 18 की दर्दनाक मौत

देवघर (झारखंड)। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया मोड़ के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब कांवड़ियों से भरी एक बस ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को सूचित किया। पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी है।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। चश्मदीदों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और अधिकांश कांवड़िए मौके पर ही दम तोड़ बैठे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासनिक स्तर पर उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा तेज रफ्तार, ब्रेक फेल या ड्राइवर की लापरवाही से हुआ।