छत्तीसगढ़: ED ने 105 लोगों के खिलाफ़ दर्ज कराई FIR, कोल और लिकर स्कैम से जुड़ा है मामला…

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों के फसल रह गया है ऐसे में ED ने 105 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा लर सियासी गलियारों में हलचल मचा दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोल और लिकर स्कैम में शामिल नेता और अधिकारियों के खिलाफ ED ने यह कार्यवाई की है ईडी ने स्कैम में शामिल 105 लोगों के खिलाफ़ रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 70 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के कोल और लिकर स्कैम में शामिल नेता और अधिकारियों की परेशानी कम नहीं होने का नाम ले रही। ईडी ने स्कैम में शमिल 105 लोगों के खिलाफ़ रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर सहित कई और अन्य कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं।
कोल और लिकर स्कैम में पहले से ही हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट सौरव पांडे ने बताया कि, दोनों ही मामलों में लगभग 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मनी लांड्रिंग की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करने स्टेट मशीनरी को पत्र लिखा गया था। करप्शन मामले में इंडियन पीनल कोर्ट के तहत वर्तमान में कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है। कोल स्कैम के तहत 35 और शराब घोटाले के तहत 70 लोगो पर मामला दर्ज कराया गया है। इसमें सेक्शन 7 और 12 के साथ ही आईपीसी की धारा 420, 120 बी, और अन्य धाराऐं चार्ज की गई हैं।