गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ समितियों ने सीएम विष्णुदेव साय का किया अभिनंदन, मिला पुनः मछली पालन का अधिकार

रायपुर। गंगरेल बांध डुबान क्षेत्र की मछुआ सहकारी समितियों को दोबारा मछली पालन का हक मिलने के बाद प्रभावित समितियों के सदस्य राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस दौरान धमतरी, कांकेर और बालोद जिलों की 11 मछुआ सहकारी समितियों के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर डुबान क्षेत्र में जनसुविधा के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय बैंक की शाखा जल्द खोलने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को उनका अधिकार दिलाने और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ने घर-घर शौचालय निर्माण के जरिए महिलाओं और बेटियों को सम्मान दिलाने का कार्य किया है। जनधन योजना और डीबीटी व्यवस्था ने बिचौलियों की भूमिका समाप्त कर पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को पुनः रेडी-टू-ईट कार्य का जिम्मा सौंपा है, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के सम्मान और विकास के लिए सरकार सतत कार्य कर रही है।\

कार्यक्रम में धमतरी महापौर रामू रोहरा, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



