वोटर अधिकार यात्रा का पटना में समापन, तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर साधा निशाना…

Bihar News: 17 अगस्त को शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को राजधानी पटना में समाप्त हो गई। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। यात्रा ने 23 जिलों का सफर तय किया और लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी पूरी की।
लोकतंत्र पर निशाना...
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी मानी जाती है, लेकिन वर्तमान में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि वे लोकतंत्र चाहते हैं या राजतंत्र।
उद्योग और विकास पर तीखा हमला...
उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग-फैक्ट्रियों की कमी है, जबकि फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहते हैं। तेजस्वी ने इसे बिहारियों के साथ धोखा बताया और कहा कि ऐसे लोगों को कड़ा जवाब देना जरूरी है।
लालू यादव और खुद के डरने की बात...
तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी ने मोदी-आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिया था, तब उनका बेटा कैसे एफआईआर या जेल से डर सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केस और जेल से डरना हमारी फितरत में नहीं है।
नीतीश कुमार पर हमला...
जनसभा में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार अपनी नीतियों में पलटी मार चुके हैं और बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर हैं। इंजीनियरिंग अधिकारियों के पास करोड़ों की राशि पहुंच रही है और नीतीश कुमार इसे रोकने में नाकाम साबित हुए हैं।
चुनावी माहौल...
वोटर अधिकार यात्रा तो समाप्त हो गई है, लेकिन असली चुनावी लड़ाई अब शुरू होगी। वहीं राहुल गांधी ने एटम बम और हाईड्रोजन बम का जिक्र करते हुए अपने बयान से राजनीतिक हलचल बढ़ाई है। आने वाले चुनावी नतीजों में इन यात्राओं और नेताओं के बयान का कितना असर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।