रायपुर वनडे मैच : विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी, 91 गेंदों में 101 रन बनाया

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम वनडे में लगातार 20वां टॉस हार गई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
मुकाबले के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया, जब एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। बाउंसरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाया।
मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। स्टेडियम के आसपास पहुंचने वाली सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति बनी रही। तेलीबांधा चौक पर लगभग 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। तीन-स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक राम बाबू भी मैच देखने पहुंचे हैं। हजारों क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद हैं।
मैदान पर टीम इंडिया ने 276 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 101 रन बनाकर शतक पूरा किया है।



