रायपुर जेल में बंद ED के आरोपीयों की बल्ले बल्ले,Viral Video ने मचाई सनसनी, देखें विडियो….

रायपुर|: 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म शोले का एक डायलॉग “हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं| यहाँ परिंदा भी पर नहीं मार सकता…” आपने जरुर सुना होगा। लेकिन राजधानी रायपुर का सेंट्रल जेल ठीक इसके विपरीत चल रहा है। एइसा हम इस लिए कह रहे क्योंकि रायपुर जेल में बंद बंदियों की इतनी ठाठ है कि वो बिंदास मोबाइल अपने पास रखते हैं। बंदियों के पास मोबाइल होने का खुलासा तब हुआ जब जेल के अंदर हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया। अब सवाल यह उठता है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा? अगर मोबाइल जेल में पहुंचा तो किसी भी अधिकारी को भनक क्यों नहीं लगी? एक सवाल यह भी है कि क्या जेल प्रशासन की निगरानी में बंदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं? फिलहाल यह जांच का विषय है।
दरअसल राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में NDPS, चाकूबाजी सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद मुकेश बनिया का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मुकेश बनिया चोट के निशान दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि एक लड़के से बात करने मात्र से मेरे साथ मारपीट की। उसने बताया कि 50000 रुपए की मांग की थी और इसी बात को लेकर बेवजह मारपीट करते हैं। मुकेश ने ये भी बताया कि ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उन्हीं के मोबाइल से ये वीडियो बना रहा हूं।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुई छापेमार कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन जेल पहुंचने के बाद भी इनकी ठसन कम नहीं हुई है, जेल के अंदर भी बिंदास मोबाइल चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने आनन फानन में मुकेश बनिया को दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया है। लेकिन एक बात तो तय है कि बिना किसी जेल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी की मदद के मोबाइल अंदर नहीं जा सकता है। अब आगे देखना होगा कि मामले में क्या खुलासा होता है।