मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय शर्मा की दो टूक…”छटपटाहट की जरूरत नहीं, जब ज़रूरत होगी CM फैसला करेंगे”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सधे हुए अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है। राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “कुछ ना कुछ पद तो खाली होते ही हैं, जब ज़रूरत होगी, मुख्यमंत्री तय करेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल बना है, कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है, फिर इतनी छटपटाहट क्यों है? किसी को छटपटाने की जरूरत नहीं है।”
यह बयान उस समय आया है जब भाजपा के भीतर संभावित फेरबदल और मंत्रिपरिषद में नए चेहरों को शामिल किए जाने की अटकलें जोरों पर हैं।
इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा ने राज्य सरकार की एक नई पहल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर घुसपैठ को रोकने के लिए एक नई व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इस योजना के तहत गांवों में ‘पलायन पंजी’ या ‘श्रमवीर पंजी’ नाम से एक नया रजिस्टर शुरू किया जा सकता है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पंचायतों में पहले से ही 16 प्रकार की पंजियां रखी जाती हैं, लेकिन गांवों में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों की घुसपैठ चिंता का विषय है। इस पंजी के जरिए स्थानीय और बाहरी निवासियों की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी, जिससे पलायन या अघोषित प्रवास की स्थिति को समय रहते पहचाना जा सके।
उन्होंने कहा कि अभी यह केवल विचाराधीन है, लेकिन सरकार इसे पंचायती स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गंभीर मंथन कर रही है।