दंतेवाड़ा: मानसिक रूप से अक्षम युवती से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म प्रयास मामले में आरोपी व उसके पिता हिरासत में

दंतेवाड़ा। बचेली थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से अक्षम युवती के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था तथा उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही थी। इस बीच आरोपी के पिता ने पीड़ित पक्ष के घर जाकर गाली-गलौच एवं धमकी दी।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने छह दिन पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी, किंतु अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। रविवार देर रात बड़ी संख्या में वे बचेली थाने पहुंचे तथा आरोपी के पिता के खिलाफ गाली-गलौच एवं धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।
एएसपी बर्मन ने बताया कि थाने में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाना था। इसी दौरान आरोपी के पिता ने नशे की हालत में पीड़ित पक्ष को गाली-गलौच एवं धमकी दी। इस शिकायत पर रविवार रात मामला दर्ज किया गया। दोनों मामलों में आरोपी युवक एवं उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है तथा उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।



