स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा, प्रधानमंत्री ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना

दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार शाम को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को राज्यसभा को इस संबंध में गृह मंत्रालय की अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई।
धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा कि चिकित्सकों की सलाह और स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देते हुए वह संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत तत्काल प्रभाव से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में यह पद संभाला था और इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं।
धनखड़ के इस्तीफे के साथ ही राज्यसभा के सभापति का पद भी स्वतः रिक्त हो गया है। अब मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही उपसभापति हरिवंश या राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत सदस्य द्वारा संचालित की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
गौरतलब है कि धनखड़ कार्यकाल के बीच इस्तीफा देने वाले भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले वी.वी. गिरि (1969) और आर. वेंकटरमन (1987) ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद छोड़ा था।
धनखड़ ने अपने विदाई संदेश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और सभी सांसदों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जिस विश्वास, स्नेह और सहयोग का अनुभव मिला, वह हमेशा उनकी स्मृतियों में रहेगा।