मार्च से चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, महज़ 6-7 घंटे में तय होगी दिल्ली से पटना की दूरी…
नई दिल्ली। नए साल के मौके पर रेलवे बिहार को बड़ी सौगात देने जा रही है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस मार्च के महीने में पटना से दिल्ली तक चलने लगेगी. यह ट्रेन दानापुर, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रुकेगी. इस ट्रेन के आ जाने के बाद पटना से दिल्ली की दूरी मात्र 6-7 घंटे में तय की जा सकेगी. पूर्व मध्य रेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए पटरियों को मजबूत किया जा रहा है. दीन दयाल स्टेशन से पटना से पहले झाझा तक के करीब 400 किलोमीटर रूट की पटरियों को मजबूत किया जा रहा है।
बता दें कि इस ट्रेन में कई तरह के विशेष सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी. यात्रियों का समय भी बचेगा. अभी इस रूट पर राजधानी, तेजस और संपूर्ण क्रांति जैसे अच्छी ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. अभी एक्सप्रेस ट्रेनें भी दिल्ली पहुंचने में12-13 घंटे का समय लेती हैं।
जाने कितने की रफ्तार से चलेगी...
वंदे भारत एक्सप्रेस 150 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अभी राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही हैं. इसके अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी, जनशताब्दी सहित बाकी ट्रेनें 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही है. राजधानी तेजस के मुकाबले यह ट्रेन 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा तेज चलेगी।
कहां बनेगा कॉम्पलेक्स...
रूपसपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस के लिए अत्याधुनिक कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों ने कहा कि कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने जगह चुनने की बात कही है. मंडल ने रूपसपुर के पास जगह होने की बात कही है. इसी बीच दानापुर और फुलवारी से पाटलिपुत्र जंक्शन जाने वाली रेल लाइन को और मजबूत किया जाएगा।