गाँवों की नब्ज़ समझने पहुँचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, ग्रामीणों से की सीधी बात, कहा– विकास की रोशनी हर घर तक पहुँचेगी

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान जिले के कई ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द और रघ्घुपारा ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। अपने सहज और विनम्र स्वभाव में वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे, हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान के निर्देश दिए।
ग्रामीणों से सीधा संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश...
ग्राम चरडोंगरी पहुँचकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी आवश्यकताओं व शिकायतों को विस्तार से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की हर वास्तविक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

विजय शर्मा ने कहा —
“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य हर गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। शासन की हर योजना का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँचना हमारी जिम्मेदारी है।”
ग्राम खड़ौदा खुर्द में शोकसभा में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि...
इसके बाद उपमुख्यमंत्री खड़ौदा खुर्द पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वर्गीय लोकनाथ साहू के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
रघ्घुपारा में स्वर्गीय लक्ष्मण दास पटेल को दी श्रद्धांजलि...
अपने प्रवास के दौरान उपमुख्यमंत्री रघ्घुपारा ग्राम भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वर्गीय लक्ष्मण दास पटेल के दशगात्र कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवारजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की भागीदारी...
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बालका रामकिंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नंद श्रीवास सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूरे दौरे के दौरान गाँवों में उपमुख्यमंत्री का आत्मीय और सहज व्यवहार चर्चा का विषय रहा।