ड्यूटी से गायब उतई थाना प्रभारी सस्पेंड, SSP ने की त्वरित कार्रवाई

भिलाई। दुर्ग जिले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उतई थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्वयं निरीक्षण के दौरान की।
दरअसल, 30 जुलाई से 5 अगस्त तक भिलाई जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। इस बड़े धार्मिक आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी और उतई टीआई शिव चंद्रा को कथास्थल के गणेश गेट पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन एसएसपी के निरीक्षण के दौरान वे अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले।
निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि कथा स्थल में आने वाले लोगों की सुरक्षा जांच नहीं हो रही थी और बिना तलाशी के ही प्रवेश दिया जा रहा था। सुरक्षा में इस गंभीर चूक को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिव चंद्रा को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया।
इस घटना ने जिला पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है और एक बार फिर यह संदेश दिया गया है कि सुरक्षा ड्यूटी में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।