अमेरिका-वेनेजुएला तनाव: क्या US करेगा हमला? चेतावनी के बाद कई इंटरनेशनल एयरलाइन ने रद्द की वेनेजुएला की फ्लाइट

वाशिंगटन। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने वेनेजुएला के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को संभावित खतरों की चेतावनी जारी की है, जिसमें बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ती सैन्य गतिविधियों का उल्लेख किया गया है।
फ्लाइट रडार24 और सिमन बोलिवर माइक्वेटिया
इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील की गोल, कोलंबिया की अविआंका, चिली की लैटम, त्रिनिदाद और टोबैगो की कैरेबियन एयरलाइंस तथा पुर्तगाल की TAP एयर ने शनिवार को कराकास से निर्धारित उड़ानें रद्द कर दीं। TAP एयर ने पुष्टि की कि शनिवार और अगले मंगलवार की उड़ानें रद्द की गई हैं, क्योंकि यूएस प्राधिकरणों ने वेनेजुएला हवाई क्षेत्र में सुरक्षा की कोई गारंटी न होने की सूचना दी है।
संभावित जोखिमों की चेतावनी
एरोनॉटिका सिविल डी कोलंबिया ने बयान जारी कर कहा कि माइक्वेटिया क्षेत्र में उड़ानें संभावित रूप से जोखिम भरी हैं, क्योंकि सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है और सैन्य गतिविधियां बढ़ गई हैं। FAA ने भी नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि ये खतरे सभी ऊंचाइयों पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए गंभीर हो सकते हैं। चेतावनी में सितंबर से वेनेजुएला में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम में हस्तक्षेप और वेनेजुएला की बढ़ती सैन्य तैयारी का जिक्र है। अमेरिकी एयरलाइंस को 72 घंटे पहले FAA को सूचना देने का आदेश दिया गया है, हालांकि उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
अमेरिकी सैन्य उपस्थिति में वृद्धि
पिछले कुछ हफ्तों में कैरिबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य तैनाती में भारी इजाफा हुआ है। यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर, कम से कम आठ अन्य युद्धपोत तथा F-35 लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। चार अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में वेनेजुएला से जुड़े ऑपरेशंस के नए चरण की शुरुआत हो सकती है।
गुप्त ऑपरेशंस की संभावना
दो अधिकारियों ने खुलासा किया कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ इस नए चरण की पहली कार्रवाई गुप्त ऑपरेशंस हो सकती है। एक अधिकारी ने गुमनामी की शर्त पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ड्रग्स की तस्करी रोकने और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अमेरिकी शक्ति के हर साधन का उपयोग करने को तैयार हैं। स्रोतों के अनुसार, सभी विकल्पों पर विचार हो रहा है, जिसमें मादुरो को सत्ता से हटाने का प्रयास भी शामिल है। पेंटागन ने ‘ऑपरेशन साउदर्न स्पियर’ के तहत ड्रग तस्करी पर निशाना साधा है, जिसमें रोबोटिक्स और स्वायत्त प्रणालियां शामिल हैं।



