ChhattisgarhPoliticalRaipur
RAIPUR पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया…नेताओं और कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी दल तैयारियों में लग गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रायपुर पहुंच गए है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया हवाईअड्डे से BJP प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए। जहां केंद्रीय मंत्री करीब 10 घंटे बिताएंगे। इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठकें होंगी।
बता दें कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। बीजेपी 14 के आंकड़े को बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। यही वजह है कि यहां पिछले 1-2 महीने से केंद्रीय नेताओं का आनाजाना लगा हुआ है।