CM साय से केंद्रीय मंत्री डॉ. पेम्मासानी की मुलाकात – माओवादी क्षेत्रों में विकास व महिला सशक्तिकरण पर चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शुक्रवार को भारत सरकार के केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने सौजन्य मुलाकात की। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच माओवादी क्षेत्रों में विकास, संचार सुविधाओं के विस्तार और महिला सशक्तिकरण को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विज़न को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पहले कैबिनेट निर्णय में ही 18 लाख पक्के मकानों को स्वीकृति दी गई, जिससे गरीबों को आवासीय सुरक्षा मिली है। साथ ही, 1,460 ग्राम पंचायतों में शुरू हुए अटल डिजिटल सेवा केंद्रों से ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं अब और सुलभ हो गई हैं।
महिलाओं की आर्थिक भागीदारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को नई दिशा मिल रही है। कौशल विकास और नवाचार के जरिए ये समूह अब आजीविका का मजबूत साधन बन चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. पेम्मासानी ने नारायणपुर और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के अपने दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि माओवादी क्षेत्रों में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने ‘बिहान’ योजना के तहत आयोजित महिला समूहों की प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं 15-20 हजार रुपये मासिक आय अर्जित कर रही हैं।
उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और स्थानीय जनजातीय संस्कृति से जुड़ाव को भी एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।