केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर, आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से करेंगे संवाद
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 और 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वे पैरा ओलंपिक और बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ नक्सल प्रभावित गांवों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से बातचीत करेंगे।
सरेंडर किए गए नक्सलियों में तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और बस्तर के विभिन्न जिलों के कुल 90 नक्सली शामिल हैं। अमित शाह इन नक्सलियों से शांतिदूत बनकर संवाद करेंगे, जो राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरे के दौरान गृहमंत्री शाह सुरक्षा बलों के कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे और उनके साथ रात्रिभोज करेंगे। 16 दिसंबर को वे अमर वाटिका और शहीद स्तंभ में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अमर वाटिका में वृक्षारोपण के बाद शाह जगदलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।