केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, शनिवार को जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात 9:17 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से गृह मंत्री सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए।
शनिवार को अमित शाह जगदलपुर जाएंगे, जहां दोपहर 2:45 से 4:45 बजे तक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम उपरांत वे जगदलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था। इस अवसर पर पद्मश्री मैरी कॉम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में नक्सल पीड़ित क्षेत्रों के खिलाड़ी तथा आत्मसमर्पित नक्सली भी भाग ले रहे हैं।



