ब्राह्मण समाज के 2 युवकों के साथ मारपीट, पूर्व विधायक के खिलाफ निकाली रैली…
बैकुंठपुर। कोरिया जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है खबर है कि जिले के से पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ एक समाज के लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया है और साथ ही कोतवाली थाने में ज्ञापन देकर पूर्व विधायक पर मामला दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल बीते दिनों हुए ब्राह्मण समाज के 2 युवकों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिसके बाद पूर्व विधायक के व्यवहार से नाराज लोगों ने पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ प्रेमाबाग से सिटी कोतवाली तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे।
यहां उन्होंने अंबिका सिंहदेव के खिलाफ ज्ञापन देकर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इसके पहले ब्राह्मण समाज ने बैठक में अंबिका सिंहदेव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में कोरिया और सूरजपुर जिले के सामाजिक बन्धु मौजूद थे।
बता दें कि किशन तिवारी नामक युवक ने पूर्व विधायक पर कालर पकड़कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व विधायक पर ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया है। पीडि़त किशन तिवारी को एनएसयूआई का निष्कासित कार्यकर्ता बताया जा रहा है। खुद फेसबुक पोस्ट के माध्यम से एनएसयूआई से नोटिस मिलने का जिक्र कर चुका है। फिलहाल पुलिस युवक की ओर से सौंपी गई शिकायत की जांच करेगी।
वहीं मामले में पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने कहा है कि गाली गलौज व मारपीट नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिख रहा था। इसलिए उसे समझाइश दी गई है।