President Award Winner Lekhni Sahu: राज्यपाल से हुई मुलाकात, समाजसेवा की मिसाल बनी कोरबा की बेटी

रायपुर, 02 नवंबर 2025। कोरबा जिले की होनहार छात्रा और President Award Winner Lekhni Sahu ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट की।
राज्यपाल ने लेखनी साहू की समाज सेवा के क्षेत्र में की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा देश और प्रदेश दोनों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने लेखनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर जनसेवा से जुड़े रहने का आशीर्वाद दिया।
समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
लेखनी साहू को गत 6 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा National Service Scheme (NSS) के अंतर्गत समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए President Award (राष्ट्रपति पुरस्कार) से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने Environmental Awareness, Education Campaigns, Women Empowerment और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।
राज्यपाल से मुलाकात में साझा किए अनुभव
राज्यपाल रमेन डेका से बातचीत के दौरान लेखनी साहू ने अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया। राज्यपाल ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए युवाओं की ऐसी सहभागिता Positive Change (सकारात्मक बदलाव) की दिशा में मील का पत्थर साबित होती है।
उन्होंने लेखनी को न केवल समाजसेवा में निरंतर सक्रिय रहने बल्कि अन्य युवाओं को भी इस दिशा में प्रेरित करने का आग्रह किया।
कोरबा की बेटी पर गर्व: परिवार के साथ हुई ऐतिहासिक भेंट
इस विशेष मुलाकात के दौरान लेखनी साहू के परिजन भी मौजूद रहे। राजभवन में हुआ यह पल उनके लिए अविस्मरणीय रहा।
कोरबा जिले की यह प्रतिभाशाली बेटी आज पूरे प्रदेश में Youth Inspiration बन चुकी है। उनकी यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और निष्ठा से समाज के उत्थान में बड़ा योगदान दिया जा सकता है।



