केशकाल घाट में दो ट्रेलर भिड़े, 12 घंटे जाम से यात्री परेशान

कोंडागांव। नेशनल हाइवे 30 स्थित केशकाल घाट पर शनिवार सुबह भीषण जाम लग गया। सुबह करीब छह बजे दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहन सड़क के बीच फंस गए और घाट पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इसके चलते लगभग 12 घंटे तक वाहन कतारों में फंसे रहे।
घटना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने में करीब तीन घंटे की देरी हुई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। बाद में पुलिस ने वन-वे व्यवस्था बनाकर छोटी गाड़ियों को निकलवाया, जबकि भारी वाहनों को घाट पर ही रोक दिया गया। जाम के दौरान यात्रियों को गर्मी, भूख और लंबे इंतजार की परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट का संकरा मोड़ बार-बार होने वाले हादसों और जाम की मुख्य वजह है। घाट की मरम्मत पर साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन बाइपास सड़क नहीं बनने से समस्या लगातार बनी हुई है। आज की घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि बाइपास निर्माण कब शुरू होगा।



