Chhattisgarh
देवनगर में तंत्र-मंत्र के शक में दो साधुओं की पिटाई, बाइक से भागे

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के देवनगर गांव में उस समय हंगामा मच गया, जब दूसरे प्रांत से आए दो साधुओं पर तंत्र-मंत्र करने का शक जताया गया। बताया गया कि गांव में मौजूद एक व्यक्ति का हाथ देखते समय वह अचानक बेहोश हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। तंत्र-मंत्र की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने दोनों साधुओं की पिटाई कर दी। करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया, जिसके बाद दोनों साधु मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गए।


