अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसी, 9 मजदूरों की मौत की आशंका

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र स्थित केशरगढ़ के जमुनिया इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान एक भीषण हादसा हुआ है। देर रात हुए इस हादसे में चाल धंसने से एक दर्जन मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है। 9 मजदूरों की मौत की सूचना सामने आई है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अवैध कोयला तस्कर खुद ही बचाव कार्य में जुट गए हैं, जिससे हादसे की सही जानकारी सामने नहीं आ पा रही है।
जमुनिया में बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में अवैध खनन हो रहा था, जब अचानक खदान की चाल धंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई मजदूर मौके पर ही दब गए और कुछ की मौके पर ही मौत हो गई।
जेडीयू नेता सरयू राय ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बाघमारा के जमुनिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 9 मजदूरों की जान गई है। मृतकों के शवों को खनन माफिया छुपा रहे हैं।” उन्होंने धनबाद एसएसपी को मामले की जानकारी भी दी है।
यह हादसा प्रशासन की निष्क्रियता और अवैध कोयला कारोबार में माफियाओं की पकड़ पर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना इतना बड़ा अवैध धंधा संभव नहीं।
फिलहाल, इस धनबाद अवैध कोयला खनन हादसे में सही आंकड़े और स्थिति जानना मुश्किल है, क्योंकि बचाव कार्य भी संदिग्ध हाथों में है। प्रशासन से तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठ रही है।