ट्रक ने साइकिल सवार महिला को रौंदा… मौके पर हुई मौत
कोंडागांव : जिले में ट्रक ने साइकिल सवार महिला को रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को बरामद कर लिया है।
शव का परीक्षण करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 के केशकाल नगर के स्टेट बैंक के सामने तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार महिला की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला कविता सरकार कचना पारा जिला नवरंगपुर उड़ीसा निवासी बताई जा रही है।
वर्तमान में महिला डिहीपारा केशकाल में निवासरत थी। वह घरों में कार्य कर अपना जीवन यापन करती थी। केशकाल पुलिस ने दुर्घटना स्थल पहुंचकर ट्रक को जप्त कर लिया है। साथ ही शव परीक्षण के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवार्ई की जा रही है।