जांजगीर-चांपा: NH-49 पर ट्रक-स्कॉर्पियो में आमने-सामने की भिड़ंत, दो आर्मी जवान सहित पांच की मौत

जांजगीर-चांपा। नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम सुकली के पास मंगलवार देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो इंडियन आर्मी के जवान राजेंद्र कश्यप (27) और पोमेश्वर जलतारे (33) भी शामिल हैं। दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि तीन ने बिलासपुर सिम्स में इलाज के दौरान जान गंवाई। तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले थे। वे पंतोरा में अपने दोस्त जयराम देवांगन की बारात में शामिल होकर स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। राजेंद्र कश्यप श्रीनगर में तैनात थे और 18 नवंबर को ही उनकी शादी हुई थी। पोमेश्वर जलतारे सिक्किम में पोस्टेड थे। 12 नवंबर को छुट्टी पर आए थे और 8 दिसंबर को लौटना था। उनकी शादी को पांच वर्ष हो चुके थे तथा तीन वर्षीय पुत्र है।
घायलों सत्य नारायण साहू (35), संतोष साहू (30) और दीपक केवट (25) को स्थानीय लोगों ने निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।
सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (298 शब्द)



