कांकेर में आदिवासी परिवारों ने एसआईआर और सरकारी योजनाओं का सामूहिक किया बहिष्कार , प्रशासन चिंतित

कांकेर। सरोना तहसील के ग्राम पंचायत लेडारा में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब कई आदिवासी परिवारों ने एसआईआर फॉर्म लेने से इनकार कर दिया। इन परिवारों ने सरकार की अन्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास और आवंटित सरकारी राशन को भी सामूहिक रूप से ठुकरा दिया है। जिले में लगभग 17 परिवार लंबे समय से किसी भी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।
प्रशासन और ग्राम पंचायत स्तर पर कई बार बैठक कर समझाइश देने की कोशिश की गई, लेकिन परिवार बातचीत को तैयार नहीं हैं। बीएलओ टीम का कहना है कि कई बार लोग बातचीत तक नहीं करते। राशन दुकान संचालक रामकुमार यादव ने बताया कि शुरुआत में चार परिवार राशन लेने से मना कर रहे थे, लेकिन नवंबर से अन्य परिवार भी सरकारी लाभ लेने से इनकार कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार निषाद के अनुसार, बैठक के दौरान भी परिवारों ने किसी मुद्दे पर चर्चा करने से मना कर दिया। अब वे स्वीकृत आवास निर्माण को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
इस मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि कुछ ग्रामीण शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं और एसआईआर फॉर्म भरने से भी इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ की टीम को गांव भेजकर संवाद स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।



