न्यायधानी में ठगी का जाल : बुजुर्ग के साथ क्योस्क संचालक को भी बनाया शिकार
बिलासपुर। न्यायधानी में ठगी के दो मामले उजागर हुए हैं। पहले मामले में एक बुजुर्ग को उसकी ही बेटी और दामाद ने ठग लिया, जबकि दूसरे मामले में झाड़-फूंक के बहाने एसबीआई बैंक क्योस्क संचालक को ठग लिया गया।
बुजुर्ग से 19 लाख रुपए की ठगी
बिलासपुर में मकान नियमितीकरण के नाम पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। चौकाने वाली बात तो यह है कि इस ठगी को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि बुजुर्ग व्यक्ति की बेटी और दामाद हैं, जिन्होंने राजस्व निरीक्षक की मदद से यह काम किया है। बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत के बाद तोरवा थाने में बेटी, दामाद और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
झाड़-फूंक के नाम पर ठगी
वहीं तखतपुर में एसबीआई बैंक क्योस्क के संचालक द्वारा झाड़-फूंक के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। कन्हैया मरकाम ने क्योस्क संचालक से दो लाख रुपए ट्रांसफर कराये थे। बेलपान च्वाइस सेंटर संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर ठगी से जुड़े 45 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं।