श्रद्धा की यात्रा में मातम: भागलपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई कांवड़ियों की गाड़ी, 5 की मौत…

बिहार के भागलपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। रविवार रात करीब 12:05 बजे, सावन के चौथे और अंतिम सोमवार पर जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी पर बंधा डीजे साउंड सिस्टम झुकी हुई हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे करंट लगने के बाद गाड़ी पलट गई और नहर में गिर गई। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सुलतानगंज से जल भरकर कांवड़िए ज्येष्ठ गौरनाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। यात्रा के दौरान एक डीजे सजी गाड़ी, जिसमें 9 कांवड़िए सवार थे, कीचड़ में फंस गई। ड्राइवर ने जैसे-तैसे गाड़ी निकाली, लेकिन उसी समय साउंड सिस्टम बिजली की तार से टकरा गया। करंट लगते ही गाड़ी पलट गई और सड़क किनारे नहर में जा गिरी।
घटनास्थल पर मचा कोहराम...
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद इलाके में गहरा शोक है और कांवड़ यात्रा की आस्था दर्द में बदल गई।
प्रशासन ने शुरू की राहत कार्रवाई...
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने पुष्टि की कि हादसा साउंड सिस्टम के तार से टकराने की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ को मौके पर कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है, जबकि गाड़ी के ड्राइवर की तलाश जारी है।
बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप...
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन इतनी नीचे क्यों थी, और धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं किए गए?
भक्ति में क्यों घुला दर्द?
हर साल लाखों कांवड़िए सावन में गंगा जल लेकर पैदल लंबी यात्रा करते हैं। यह घटना एक बार फिर बताती है कि धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा के प्रति सिस्टम की उदासीनता कितनी घातक हो सकती है।