धनबाद के केंदुआ में BCCL क्षेत्र से जहरीली गैस का रिसाव, एक बच्चे की मौत, दो दर्जन से अधिक बीमार

धनबाद। भारत कोल कंपनी लिमिटेड (BCCL) के कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह में बुधवार को पुरानी कोयला खदान से अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव से केंदुआडीह थाना के पीछे, राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, पांच नंबर सहित आसपास के कई इलाकों में हड़कंप मच गया।
रिसाव के कारण एक हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। दो दर्जन से अधिक लोग बीमार होकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। एक बच्चे की मौत की सूचना है। कई बच्चे बेहोश हो गए, पक्षियों की मौत हुई तथा लोगों में उल्टी और चक्कर आने की शिकायतें सामने आईं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार जमीन में दरारें आने से गैस बाहर निकलने लगी। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव का मुख्य स्रोत केंदुआडीह थाना के समीप स्थित BCCL का जीएम गेस्ट हाउस और उसके आसपास का क्षेत्र बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही BCCL की सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और गैस डिटेक्टर मशीन से जांच शुरू की। कुसुंडा क्षेत्र के सेफ्टी ऑफिसर तुषारकांत ने बताया कि कई स्थानों पर गैस की मौजूदगी की आशंका है तथा दुर्गंध काफी तेज है। गैस का प्रतिशत अभी निर्धारित नहीं हो सका है। स्रोत का पता लगाते ही उसे भरने का काम शुरू किया जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं। BCCL प्रबंधन ने प्रभावित इलाके को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया तथा लाउडस्पीकर से लगातार घोषणा कराई जा रही है।
घटनास्थल पर धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने उपायुक्त से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की। केंदुआडीह थाना पुलिस भी मौके पर कैंप कर रही है। हालांकि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।
क्षेत्र में तनाव बना हुआ है तथा गैस रिसाव पूरी तरह बंद होने तक राहत कार्य जारी रहेंगे।



