छठ महापर्व को लेकर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने घाटों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश…

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने आगामी छठ महापर्व के मद्देनज़र अंबिकापुर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शंकरघाट और गोधनपुर स्थित घाटों पर चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और यातायात प्रबंधन जैसी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूरी कर ली जाएँ।
छठ पूजा: जन-आस्था और सुरक्षित आयोजन...
श्री अग्रवाल ने कहा कि छठ पूजा जन-आस्था का पवित्र पर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सूर्य उपासना के माध्यम से परिवार और समाज के कल्याण की कामना करते हैं। इसलिए सरकार की प्राथमिकता है कि यह पर्व स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर प्रत्येक जगह पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएँ, ताकि रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही जलस्तर और सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी दल तैनात किए जाने को कहा गया।
सहयोग और समन्वय से सुनिश्चित हो सुरक्षित आयोजन...
मंत्री राजेश अग्रवाल ने सभी विभागों को कहा कि समन्वय और पूर्ण तैयारी के साथ कार्य करें, ताकि अंबिकापुर में छठ महापर्व उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न हो और श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।