रायपुर से गिरफ्तार दो आरोपी, अमृतसर में शादी समारोह के दौरान सरपंच की सरेआम हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता

रायपुर। पंजाब के अमृतसर जिले में एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है।
वारदात 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट नामक मैरिज पैलेस में हुई थी। मृतक सरपंच जरमल सिंह, जो तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच थे, लड़की पक्ष की ओर से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश बेखौफ अंदाज में उनके पास पहुंचे और पीछे से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच टेबल पर ही गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मैरिज पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना दर्ज हो गई। वीडियो में दोनों हमलावर बिना मुंह ढके धीरे-धीरे सरपंच के पास पहुंचते दिख रहे हैं। एक आरोपी आगे चलता है तथा दूसरा उसके पीछे। दोनों ने कपड़ों में छिपाई गई पिस्टल निकालकर खाना खा रहे सरपंच के सिर में पीछे से गोली मार दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सरपंच जरमल सिंह पर इससे पहले तीन बार हमले हो चुके थे, लेकिन वे हर बार बच गए थे। इस बार हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले शादी समारोह में बिना किसी हिचकिचाहट के वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे तथा पवन शौकीन नाम के लोगों ने हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। पोस्ट में पहले हुए हमलों का भी जिक्र किया गया है। हालांकि पंजाब पुलिस इन दावों की सत्यता तथा इनके पीछे की वास्तविकता की जांच कर रही है तथा मामले की हर पहलू से गहन पड़ताल जारी है।



