ChhattisgarhRaigarh
CG NEWS : तेज रफ्तार बस ने खड़ी ट्रक को मारी ठोकर, चक्के के नीचे दबने से महिला की मौत

रायगढ़ : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां सितारा बस ने खड़ी ट्रक को ठोंकर मार दी, हादसे में चक्के में दबकर महिला की मौत हो गई है, घटना पूँजीपथरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रायगढ़ से सुबह 6 बजे कुनकुरी के लिये सितारा बस निकली, जो समारुमा के पास खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, बस का शीशा सामने से तोड़ते हुए सामने बैठी महिला बस के नीचे आ गई, चक्के में दबने से मौत हो गई है। पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे कि कार्यवाही में जुट है।