आज का पंचांग: सावन का पहला सोमवार, करें भोलेनाथ की पूजा, जानें शुभ पहर

हैदराबाद: आज 14 जुलाई, 2025 सोमवार, के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है. भगवान गणेशजी का इस तिथि पर शासन है. उनकी पूजा से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. हालांकि किसी भी तरह के शुभ कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है. आज पहला श्रावण सोमवार का व्रत है.
14 जुलाई का पंचांग
- विक्रम संवत 2081
- मास- श्रावण
- पक्ष- कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- दिन- सोमवार
- तिथि- कृष्ण पक्ष चतुर्थी
- योग- आयुष्मान
- नक्षत्र- धनिष्ठा
- करण- बव
- चंद्र राशि- कुंभ
- सूर्य राशि-मिथुन
- सूर्योदय- सुबह 06:02 बजे
- सूर्यास्त- शाम 07:28 बजे
- चंद्रोदय- रात 09.55 बजे
- चंद्रास्त- सुबह 08.43 बजे
- राहुकाल- 07:42 से 09:23
- यमगंड- 11:04 से 12:45
यात्रा करने के लिए श्रेष्ठ है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे. मकर राशि में इस नक्षत्र का विस्तार 23:20 से लेकर कुंभ राशि में 6:40 तक फैला है. इसके देवता अष्टवसु हैं और इस नक्षत्र पर मंगल का शासन है. यह नक्षत्र यात्रा करने, मित्रों से मिलने और आध्यात्मिक कार्यों के लिए श्रेष्ठ है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 07:42 से 09:23 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.