ChhattisgarhRaipur
		
	
	
आज बस्तर में होने वाली है जुमलों की बारिश : दीपक बैज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने PM मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा- बस्तर की जनता BJP और खासकर PM मोदी को अच्छे से समझ चुकी है।
विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता से झूठ बोलकर चले गए। अभी लोकसभा चुनाव में फिर झूठ बोलने आ रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है।
 
				 
					


