Chhattisgarh
आम आदमी पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों को इन विधानसभा सीटों से दिया गया मौका

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 विधानसभा सीटों के लिए उण्मीदवार घोषित किए गए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दो लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में आप ने उन इलाकों को फोकस किया है जहां पहले फेज में चुनाव होने हैं। इसके साथ-साथ बस्तर को भी साधने की कोशिश की गई है।
आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान राज्य में कई रैलियां कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
