गुजरात में 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे आज भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम में शामिल…
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बादगुजरात में भूपेंद्र पटेल के साथ आज 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें कई नाम ऐसे है जो पहली बार मंत्री बनेंगे.
गुजरात में नई सरकार का शपथग्रहण आज होने जा रहा है. दोपहर 2 बजे गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह व कई बड़े नेता इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे।
बता दें कि गुजरात में भूपेंद्र पटेल के साथ आज 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें कई नाम ऐसे है जो पहली बार मंत्री बनेंगे. वहीं, भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक होनी है. गांधीनगर के लीला होटल में बीजेपी विधायकों की मीटिंग होगी. गुजरात में नई सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं।
अहमदाबाद पहुंचकर उन्होंने रविवार रोड शो किया. इस दौरान पीएम जीत के लिए जनता को धन्यवाद करते दिखे. गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को पांच सीटों पर जीत मिली है।
भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था जिससे राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है।