शहर में बढ़ता सांडों का आतंक, जबड़ापारा में कार पर बरपा नंदी बैल का कहर

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी की सड़कों पर विचरते आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने अपनी ओर से प्रयास किया है। इसके लिए एक लैंडलाइन नंबर भी जारी किया है। समय-समय पर हाईकोर्ट की ओर से भी शहर के विकास और सुचारू आवागमन को लेकर बाधा खड़ी कर रहे आवारा पशुओं को हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए जाते रहे हैं। लेकिन आम जनता की जागरूकता के अभाव में तमाम प्रयासों के बाद भी आवारा सांड लोगों को परेशान कर रहे हैं। शक्तिशाली आवारा सांड पकड़ने के लिए नगर निगम का आवारा पशु पकड़ने वाले दस्ता रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
हाई कोर्ट की नाराजगी से बचने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा हाई कोर्ट रोड को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान लगभग रोज चलाया जाता है। मुख्यमंत्री या किसी बड़े नेता के आगमन के समय एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की रोड को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए भी मौसमी अभियान चलाया जाता है। पिछले दिनों महामहिम राष्ट्रपति का कोनी यूनिवर्सिटी आना हुआ था उसे दिन नगर निगम की आवारा पशुओं को पकड़ने की सक्रियता देखते ही बन रही थी लेकिन इसके बाद यह अभियान ठंडा पड़ गया। अब नगर के बहुत से मोहल्लों में काऊकैचर दिखाई नहीं दे रहे हैं। नगर निगम की इस ट्रेडिशनल कमजोरी और लोगों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए नगर निगम को इस संबंध में सूचित नहीं करना दोनों बातें इसके लिए दोषी है।
सरकंडा में कोनी से लेकर महामाया चौक होते हुए नूतन चौक अशोक नगर चौक छाती दी पेट्रोल पंप चौक खमतरी चौराहा साइंस कॉलेज वसंत विहार चौक तक आवारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर लगा रहता है। इधर भीतरी मोहल्ले में सांडों ने अपना कब्जा जमा रखा है। दिनों दिन सांडों की संख्या बढ़ती जा रही है। आवारा घूमते यह सांड किसी भी निर्दोष नागरिक पर अचानक हमला कर देते हैं। यदि स्थिति को नियंत्रित नहीं किया गया तो किसी निर्दोष नागरिक की जान भी जा सकती है। पिछले दिनों जबड़ापारा में सेंट जेवियर स्कूल के पास सांड की लड़ाई के चलते दहशत फैल गई। सांडों ने अपना गुस्सा वहां खड़ी एक कर पर निकला। पाठक बगीचा गली कपिलनगर चौराहा मुक्तिधाम चौक क्षेत्र को सांडों के आतंक से मुक्त करना जरूरी हो गया है।